Bihar Police Constable 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, इस csbc.bihar.gov.in लिंक से करें डाउनलोड
केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की ओर से बिहार कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आपने भी बिहार कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था तो आप आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर लिखित परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की ओर से बिहार कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बिहार कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को किया जाएगा। जिन भी अभ्यर्थियों ने बिहार कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर लिखित परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
अगर आप भी कांस्टेबल के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल की ओर से बिहार पुलिस कांस्टेबल के कुल 19,838 पर रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। बोर्ड द्वारा आयोजित बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
बिहार कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद "Download Admit Card for Bihar Police Constable Written EXAM" पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या जन्मतिथि को दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी डिटेल्स को सबमिट करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
परीक्षा की अवधि
बिहार कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को एकल पाली में किया जाएगा। सभी तारीखों को होने वाली परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा का पैटर्न
बिहार कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का स्तर दसवीं कक्षा के के स्तर पर होगा। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और समसामयिक से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। साथ ही लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।