Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Police Admit Card 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड इस डेट से कर पाएंगे डाउनलोड, 16 जुलाई से परीक्षा होगी स्टार्ट

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 12:37 PM (IST)

    बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त 2025 को प्रतिदिन एक शिफ्ट में करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए टाइमिंग दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगी। अभ्यर्थियों को केंद्र पर सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर रिपोर्ट करना होगा। एडमिट कार्ड 9 जुलाई से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे।

    Hero Image

    Bihar Police Admit Card 2025 9 जुलाई को होंगे जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए एग्जाम डेट एवं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जिन भी अभ्यर्थियों ने Bihar Police Constable Recruitment 2025 के लिए तय तिथियों में आवेदन किया था उनके लिए बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के अनुसार डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे जिसकी पूरी डिटेल आप यहां से चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा तिथि के अनुसार एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

    एग्जाम डेट एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
    16 जुलाई 2025 9 जुलाई 2025 
    20 जुलाई 2025 13 जुलाई 2025 
    23 जुलाई 2025 16 जुलाई 2025 
    27 जुलाई 2025 20 जुलाई 2025
    30 जुलाई 2025 23 जुलाई 2025  
    03 अगस्त 2025 27 जुलाई 2025 


     एडमिट कार्ड में दर्ज होगी ये डिटेल 

    अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में आपका रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, नाम, पिता का नाम सहित अन्य डिटेल दर्ज होगी अभ्यर्थी डेट के अनुसार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा। 

    एग्जाम सिटी स्लिप हो चुकी जारी 

    आपको बता दें कि CSBC की ओर से आवेदनकर्ताओं के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थी इससे अपने परीक्षा शहर एवं केंद्र की डिटेल हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं। 

    Bihar Police Admit Card

    एक शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा 

    सभी आवेदनकर्ताओं को बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन एक शिफ्ट में करवाया जायेगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। एग्जाम का आयोजन दोपहर 12 बजे से लेकर अपरान्ह दो बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 पर रिपोर्ट करना होगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिये बिहार पुलिस में सिपाही के 19838 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।