Bihar ITICAT 2025: बिहार आईटीआई एंट्रेस एग्जाम 15 जून को होगा आयोजित, 24 मई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बीसीएएसीईबी की ओर से Bihar ITICAT Form 2025 भरने की लास्ट डेट 24 मई एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 मई तय की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। बिहार आईटीआई एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 15 जून को करवाया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड 7 जून को जारी होंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा (Bihar ITICAT 2025) फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 मई 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे बिना देरी के तय तिथियों के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर ले।
एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे भी फॉर्म भर सकते हैं।
इन डेट्स में फॉर्म किया जा सकेगा एडिट
एप्लीकेशन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें सुधार के लिए 26 से 28 मई तक करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। छात्र इन्हीं डेट्स के अंदर फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण डेट
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 24 मई 2025
- फीस जमा करने एवं फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की लास्ट डेट 25 मई 2025
- फॉर्म में करेक्शन करने की डेट 26 से 27 मई 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 7 जून 2025
- एंट्रेस एग्जाम की डेट 15 जून 2025
इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म
- बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2025 पर क्लिक करना है।
- अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अब कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को 750 रुपये जमा करना होगा। पीएच/ दिव्यांग के लिए 430 रुपये एवं एससी, एसटी वर्ग के आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। आवेदन या परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in या हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।