Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar ITI CAT 2024: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, 32 हजार सीटों पर होगा दाखिला

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 07:15 PM (IST)

    बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए BCECE की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू कर दी गई है जो 5 मई 2024 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में आवेदन कर सकते हैं। बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 9 जून 2024 को किया जाएगा।

    Hero Image
    Bihar ITI CAT 2024 के लिए आवेदन शुरू, यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर से बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार बिहार से आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 5 मई 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।

    कैसे करें आवेदन

    बिहार आईटीआई 2024 में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2024 पर क्लिक करें। इसके बाद छात्र पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

    Bihar ITI CAT 2024 Online Form Direct Link

    महत्वपूर्ण तिथियां

    • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 7 अप्रैल 2024
    • एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 5 मई 2024
    • एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट: 6 मई 2024
    • आवेदन में संशोधन की तिथि: 8 से 11 मई 2024
    • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 28 मई 2024
    • एंट्रेस एग्जाम की तिथि: 9 जून 2024

    32 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

    बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को विभिन्न ट्रेड के तहत राज्यभर के 111 संस्थानों में 32722 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों को दाखिला प्रवेश परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल ब्रोशर अवश्य पढ़ लें।

    यह भी पढ़ें- Career After 12th: बारहवीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए इन कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला