Bihar Home Guard Merit List 2025: बिहार होम गार्ड भर्ती रिजल्ट हुआ घोषित, फाइनल मेरिट लिस्ट यहां से करें डाउनलोड
बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जिले के अनुसार डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। फिजिकल टेस्ट (PET-PST) में भाग लेने वाले उम्मीदवार तुरंत ही ऑफिशियल साइट पर जाकर या इस पेज से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये 15000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार गृह रक्षक विभाग की ओर से राज्य पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 30 अप्रैल से 30 दिनों तक बिहार के विभिन्न जनपदों में लिए गए थे। अब विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट (Bihar Home Guard Final Merit List 2025) जारी कर दी गई है। मेरिट लिस्ट सभी जिलों के अंसार अलग-अलग जारी की गयी है। PET-PST में भाग लेने वाले उम्मीदवार तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
जिले के अनुसार इस तरीके से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
बिहार गृह रक्षक विभाग की ओर से मेरिट लिस्ट जिले के अनुसार पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई गई है। लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी एवं मार्क्स जैसी डिटेल दर्ज है। मेरिट लिस्ट इन स्टेप्स से डाउनलोड करें।
- बिहार होम गार्ड फाइनल लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "डिस्ट्रिक्ट वाइज फाइनल मेरिट लिस्ट" लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने जिले के आगे "मेरिट सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करें।
- इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती विवरण
आपको बता दें कि राज्य पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक पूरी की गई थी। इसके बाद 30 अप्रैल से अगले 30 दिनों तक राज्यभर में निर्धारित सेंटर्स पर उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लिया गया। 15 हजार पदों के लिए 38678 उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट में भाग लिया था।
अन्य जिलों के लिए मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी
उम्मीदवारों को बता दें कि अभी तक बिहार गृह रक्षक विभाग की ओर से केवल 10 जिलों- अररिया, औरंगाबाद बांका, बेतिया, (पश्चिम चंपारण), दरभंगा, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया, शेखपुरा, शिवहर के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है। अन्य राज्यों के लिए जल्द ही विभाग की ओर से मेरिट लिस्ट डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।