Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: कक्षा 1 से 9 और 11वीं के छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत, शिक्षा विभाग ने किया ऐलान

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 09 Apr 2020 08:20 AM (IST)

    कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉक डाउन से बाधित हुए शैक्षणिक कार्यों के चलते बिहार शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

    Bihar: कक्षा 1 से 9 और 11वीं के छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रोन्नत, शिक्षा विभाग ने किया ऐलान

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बिहार राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी और सम्बद्ध स्कूलों में कक्षा 1 से 9 और 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की घोषणा की है। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में बुधवार को घोषणा की गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा समाचार एजेंसी एएनआई को दी गयी जानकारी के अनुसार यह निर्णय देश भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार और रोकथाम के लिए लगाये गये लॉक डाउन के कारण बाधित हुई शैक्षणिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

    बिहार में कक्षा 1 से 9 और 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का यह निर्णय सीबीएसई और अन्य राज्यों के स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किये जाने के निर्णय के बाद लिया है। इनमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के बोर्ड शामिल हैं।

    दूसरी तरफ राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र बिहार मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2020 के बारे में फिलहाल अभी कोई भी घोषणा अभी तक नहीं की गयी है। मीडिया खबरों की माने तो बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किये जा सकते हैं।