Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar DElEd Result 2023: कभी भी घोषित हो सकता है बिहार डीएलएड रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 07:29 AM (IST)

    Bihar D.El.Ed. Result 2023 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट की घोषणा के बाद अभ्यर्थी BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके ऑनलाइन माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को राज्य में 30700 रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

    Hero Image
    Bihar DElEd Result 2023 कभी भी हो सकता है घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Bihar DElEd Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 से 15 जून 2023 तक किया गया था। इस एग्जाम में 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट घोषित किये जाने का बेसब्री से इंतजार है जो अब खत्म होने वाला है। BSEB की ओर से बिहार डीएलएड रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बिहार डीएलएड रिजल्ट से जुड़ी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और 12 अक्टूबर या उससे पहले घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर घोषित किया जायेगा जहां से आप मांगी गयी डिटेल्स भरकर नतीजों की जांच कर सकेंगे।

    Bihar D.El.Ed. Result 2023: इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे परिणाम

    • बिहार डीएलएड रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिवेट बिहार डीएलएड 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको मांगी गयी डिटेल्स (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
    • आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं।

    Bihar DElEd Result 2023: रिजल्ट जारी होने के बाद ले सकेंगे प्रवेश

    बिहार डीएलएड रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी राज्य में रिक्त विभिन्न संस्थानों की 30700 रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। उम्मीदवार एडमिशन डीएलएड प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्राप्त कर सकेंगे। एडमिशन के लिए विभाग की ओर से कॉउंसलिंग तिथियों को रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित किया जा सकता है। जिसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- MP Police Constble Result 2023: एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट कब हो सकता है घोषित, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट