Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar DElEd Exam Date 2024: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को आयोजित करेगा BSEB, एडमिट कार्ड इस दिन

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 12:42 PM (IST)

    बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक प्रवेश पत्र को लेकर जारी अपनी परीक्षा तारीख (Bihar DElEd Exam Date 2024) सूचना में कहा है कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल पर परीक्षा के पूर्व ससमय अपलोड किया जाएगा एवं इसकी सूचना अलग से समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम से प्रसारित की जाएगी।

    Hero Image
    Bihar DElEd Exam Date 2024: बिहार बोर्ड डीएलएड एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले जारी कर सकता है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य के डीएलएड कॉलेजों में संचालित होने वाले दो वर्षीय शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स में इस साल दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 की तिथि (Bihar DElEd Exam Date 2024) की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य विभिन्न जिला मुख्यालयों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर संभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar DElEd Exam Date 2024: एडमिट कार्ड इस दिन

    बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि को लेकर कोई जानकारी अपनी अधिसूचना में नहीं दी है। बोर्ड की सूचना के अनुसार, “परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल पर परीक्षा के पूर्व ससमय अपलोड किया जाएगा एवं इसकी सूचना अलग से समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम से प्रसारित की जाएगी।” हालांकि, पूर्व वर्षों के पैटर्न को देखते हुए माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड डीएलएड एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले जारी कर सकता है।

    Bihar DElEd Exam Date 2024: ऐसे करें पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

    जिन उम्मीदवारों ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, dledsecondary.biharboardonline.com पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।

    उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों की जांच कर लें। यदि इनमें कोई त्रुटि होती है तो संशोधन के लिए उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक (विविध) कार्यालय से सम्पर्क करना होगा।