Bihar DELED Counselling 2024: बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग शुरू, इन डेट्स में पूरी होगी प्रवेश प्रक्रिया
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सफल रहे हैं वे इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें। कॉउंसलिंग के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 जून तय की गई है। प्रवेश के लिए पहली लिस्ट 2 जुलाई को जारी की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कॉउंसलिंग तिथियों को घोषित कर दिया गया है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य है।
कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 26 जून 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.deledbihar.com/login पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन डिटेल भरनी है। इसके बाद आप अन्य डिटेल भरने के साथ ही कॉउंसलिंग शुल्क जमा करें। अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी को सीट आवंटित होने के बाद तय तिथियों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
Bihar DELED Counselling 2024 Online Registration Link
कॉउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
बीएसईबी की ओर से कॉउंसलिंग प्रक्रिया 20 जून से शुरू कर दी गई है जो 23 जुलाई 2024 तक पूर्ण की जाएगी। आधिकारिक तिथियों की जानकारी निम्नलिखित है-
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 20 जून 2024
- पंजीकरण करने की अंतिम तिथि: 26 जून 2024
- पहली चयन सूची जारी होने की तिथि: 02 जुलाई 2024
- नामांकन की अवधि: 3 जुलाई से 8 जुलाई 2024
- प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर Login कर अंतिम रूप से सीट अपडेशन किया जाना: 9 जुलाई 2024
- विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की अवधि: 3 से 8 जुलाई 2024
- जिस विद्यार्थी का प्रथम सूची में कहीं भी प्रवेश न होने पर उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की तिथि: 10 से 11 जुलाई 2024
- दूसरी लिस्ट जारी होने की तारीख: 12 जुलाई 2024
- दूसरी सूची के आधार पर नामांकन की अवधि: 13 जुलाई से 16 जुलाई 2024
- प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर Login कर अंतिम रूप से सीट अपडेशन किया जाना: 17 जुलाई 2024 तक
- तीसरी लिस्ट जारी होने की तारीख: 19 जुलाई 2024
- तीसरी सूची के आधार पर नामांकन की अवधि: 20 जुलाई से 22 जुलाई 2024
- प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर Login कर अंतिम रूप से सीट अपडेशन किया जाना: 23 जुलाई 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।