Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार DElEd प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड 23 मार्च से, चुनावों के चलते BSEB ने बदली परीक्षा तारीखें

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 12:35 PM (IST)

    BSEB द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र (Bihar DElEd Admit Card 2024) उम्मीदवार इस शनिवार 23 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा और एक्टिव लिंक के माध्यम से यूजर आइडी व पासवर्ड की डिटेल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    Bihar DElEd Admit Card 2024: प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीखों का भी ऐलान किया गया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। बिहार राज्य के डीएलएड कॉलेजों में सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। समिति द्वारा आज यानी शुक्रवार, 22 मार्च को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (Bihar DElEd Admit Card 2024) इस शनिवार, 23 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar DElEd Admit Card 2024: कहां और कैसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड?

    BSEB नोटिस के अनुसार छात्र-छात्राओं को अपना प्रवेश पत्र (Bihar DElEd Admit Card 2024) डाउनलोड करने के लिए समिति की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही एक्टिव किए जाने वाले प्रवेश पत्र से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार डाउनलोड पेज पर जा सकेंगे और यहां पर अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड की डिटेल भरकर सबमिट करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    Bihar DElEd एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक

    Bihar DElEd Admit Card 2024: चुनावों चलते BSEB ने बदली परीक्षा तारीखें

    साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि BSEB ने आज, 22 मार्च 2024 को जारी नोटिस में बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 की संशोधित तारीखों का भी ऐलान किया है। आयोग के नोटिस के अनुसार विभिन्न जिलों - पटना, भोजपुर, भागलपुर, सारण (छपरा), सिवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णियाँ में परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से 28 अप्रैल 2024 के बीच विभिन्न घोषित तिथियों पर दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - Bihar DElEd Exam Date 2024: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को आयोजित करेगा BSEB, एडमिट कार्ड इस दिन

    Bihar DElEd Admit Card 2024: इन तारीखों पर नहीं होंगी परीक्षाएं

    हालांकि, BSEB ने 11 अप्रैल (ईद), 17 अप्रैल (रामनवमी), 19 अप्रैल (लोक सभा चुनाव प्रथम चरण) तथा 26 अप्रैल (लोक सभा चुनाव द्वितीय चरण) को डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 आयोजित न करने की घोषणा की है। साथ ही, प्रथम चरण के चुनाव के चलते गया जिले के परीक्षा केंद्रों पर 16 से 21 अप्रैल 2024 तक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिस देखें।