Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar DElEd Admission 2024: बिहार बोर्ड ने डीएलएड दाखिले के लिए अधिसूचना जारी की, आवेदन deledbihar.com पर शुरू

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 07:44 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DElEd) कोर्स के सत्र 2024-26 में दाखिले (Bihar DElEd Admission 2024) के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना (Notification) आज यानी शुक्रवार 2 फरवरी को जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया नए पोर्टल deledbihar.com पर शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    Bihar DElEd Admission 2024: कैंडिडेट्स निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के डीएलएड कॉलेजों में इस साल दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने राज्य के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DElEd) कोर्स के सत्र 2024-26 में दाखिले (Bihar DElEd Admission 2024) के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा शुक्रवार, 2 फरवरी को जारी BSEB DElEd Notification 2024 के अनुसार कैंडिडेट्स निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar DElEd Admission 2024: आवेदन deledbihar.com पर शुरू

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि BSEB ने इस साल डीएलएड दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया हेतु नया पोर्टल, deledbihar.com लॉन्च किया है। आवेदन के लिए उम्मीदवार इस पोर्टल पर जाकर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना (Bihar DElEd Admission 2024) ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के समय उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता के लिए उम्मीदवार BSEB द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9546114508 | 8859764188 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच कॉल करके या हेल्पडेस्क की ईमेल आइडी deledhelpdesk1@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को BSEB DElEd Notification 2024 ध्यान पढ़ लेना चाहिए।

    Bihar DElEd Admission 2024: बिहार डीएलएड दाखिले के लिए योग्यता

    बिहार बोर्ड द्वारा जारी BSEB DElEd Notification 2024 के अनुसार प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक (10+2) की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्गों और नि:शक्त उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा में 5 फीसदी की छूट दी गई है। दूसरी तरफ, कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी भी डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner