Bihar DElEd 2025: बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट आज, जल्द आएगी एग्जाम डेट
बिहार डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 27 जनवरी निर्धारित थी। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने कल तक आवेदन किया था और फीस अभी तक जमा नहीं की है वे आज ही शुल्क का भुगतान कर लें। आज के बाद विंडो बंद हो जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए बीएसईबी की ओर से डेट बाद में घोषित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार डीएलएड एंट्रेस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2025 तक एक्सटेंड की गई थी। ऐसे में जो छात्र डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं और कल तक फॉर्म भर लिया है वे जल्द से जल्द फीस जमा कर लें। शुल्क जमा करने की लास्ट डेट आज यानी 28 जनवरी 2025 निर्धारित है। एप्लीकेशन फीस BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट www.deledbihar.com पर जाकर जमा की जा सकती है। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
आज तक एप्लीकेशन फीस जमा करने का मौका
जो अभ्यर्थी आज आवेदन कर लेंगे उनके लिए एप्लीकेशन फीस जमा करने का मौका कल तक यानी 28 जनवरी 2025 तक रहेगा। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 960 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी एवं एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 760 रुपये का भुगतान करना होगा।
इन स्टेप्स से स्वयं भरें फॉर्म
- बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
- बिहार डीएलएड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Candidate ? Register New Candidate पर क्लिक करें और नाम, ईमेल एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
कौन कर सकता है डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन
बिहार डीएलएड पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए छात्र का +2 सीनियर सेकेंडरी न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एससी, एसटी वर्ग के छात्रों का इंटरमीडिएट न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। आवेदन के समय छात्र की न्यूनतम आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु के लिए कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है अर्थात 17 वर्ष से अधिक वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।