बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, 18 मई को आयोजित होगी परीक्षा
बिहार सिविल कोर्ट की ओर से क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। जो भी अभ्यर्थी मेंस एग्जाम के लिए क्वालिफाइड हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 18 मई को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। कार्यालय संयोजक, केन्द्रीयकृत चयन एवं नियुक्ति समिति सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना की ओर से क्लर्क मेंस एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर या इस पेज पर दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
इस डेट में आयोजित होगी परीक्षा
आपको बता दें कि एग्जाम के लिए डेट की घोषणा पहले ही कर दी गई है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक क्लर्क मेंस एग्जाम का आयोजन पटना में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18 मई 2025 को करवाया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड 14 मई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की स्टेप्स
- बिहार सिविल कोर्ट मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
- सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
अगर कोई अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पासवर्ड भूल गया है तो वे पोर्टल पर Forgot Registration Number/ Password पर क्लिक करें। अब इसके बाद मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ सबमिट कर दें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
2639 पदों पर होगी भर्ती
अभ्यर्थियों को बता दें कि क्लर्क अपर डिविजनल क्लर्क ग्रेड 3 (Clerk Upper Divisional Clerk- Court Assistant and Office Assistant Grade III) के 2639 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।