Bihar Board 2024 Toppers Prize:: बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को होगी बल्ले-बल्ले, नकद राशि के साथ फ्री लैपटॉप
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल रिजल्ट जारी होने में कुछ ही दिन शेष हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही राज्य में टॉपर्स के नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी। एग्जाम में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से रैंक के अनुसार प्राइज (BSEB Bihar Board 2024 Toppers Prize) प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी वाले उम्मीदवारों को पुरस्कार राशि मिलेगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से जल्द ही इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल कक्षाओं का परिणाम जारी किया जाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 मार्च से लेकर 23 मार्च 2024 के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है। इसके अलावा 10वीं कक्षा का रिजल्ट होली के बाद 31 मार्च 2024 तक कभी भी घोषित किये जाने की संभावना है।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही बिहार बोर्ड की ओर से टॉपर्स को नकद राशि के साथ लैपटॉप आदि वितरित किये जाते हैं। यह पुरस्कार आपकी रैंक एवं श्रेणी के अनुसार दिए जाते हैं।
पहला, दूसरा एवं तीसरा प्राप्त होने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
राज्य में दोनों ही कक्षाओं में प्रथम स्थान स्थान प्राप्त होने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद के साथ ही मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। इसके बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 75 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट और तीसरे स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपये,मेडल, लैपटॉप, किंडल, सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा राज्य की एक योजना के तहत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
प्रथम श्रेणी से पास होने वाले उम्मीदवारों को भी मिलते हैं 10 हजार रुपये
राज्य में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट्स को भी राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। यह प्रोत्साहन राशि प्रति स्टूडेंट्स 10 हजार रुपये है। आपको बता दें कि यह प्रोत्साहन राशि पिछले वर्ष के मुताबिक दी गयी है। इस वर्ष के लिए इसमें बदलाव होने पर पेज को अपडेट कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।