Bihar Board Result Date 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट अलग-अलग डेट्स में होगा घोषित, केवल 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से मार्च माह के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स केवल ऑनलाइन माध्यम से रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे। छात्रों को पास होने के लिए सभी विषयों में 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट (12th) बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से लेकर 15 फरवरी 2025 तक वहीं मैट्रिक (10th) कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 से 25 फरवरी 2025 तक करवाया गया है। एग्जाम संपन्न होने के बाद बिहार बोर्ड की ओर से सीनियर सेकेंडरी क्लास के लिए मॉडल आंसर की जारी की जा चुकी है और जल्द ही 10वीं कक्षा के लिए आंसर की उपलब्ध करवाई जाएगी। उत्तर कुंजी से छात्र अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और किसी उत्तर से संतुष्ट न होने पर उस पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं।
फाइनल उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर तैयार होगा रिजल्ट
छात्रों द्वारा उत्तर कुंजी पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण BSEB द्वारा गहित टीम द्वारा किया जायेगा और छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जायेगा।
कब घोषित होगा परिणाम
बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट अलग-अलग डेट्स में घोषित किया जायेगा। दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र ऑनलाइन माध्यम से इसे चेक कर पाएंगे।
केवल 4 स्टेप्स को फॉलो कर चेक किया जा सकेगा परिणाम
- BSEB 10th, 12th Result 2025 जारी होते ही छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट्स seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपकी मार्कशीट की प्रति स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
बिहार बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स की घोषणा भी की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं टॉपर्स लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
पास होने के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी
आपको बता दें कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि पास होने के लिए आपको हर विषय में अलग-अलग 33% अंक प्राप्त करने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।