Bihar Board Result 2024: इसी माह में घोषित होंगे बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाफल, स्क्रूटिनी फॉर्म नतीजों के बाद
BSEB द्वारा पहले कक्षा 12 (Inter) के सभी वर्गों कला (Arts) विज्ञान (Science) और वाणिज्य (Commerce) के नतीजे (Bihar Board Result 2024) एक साथ इसी माह के दौरान घोषित किए जा सकते हैं। इसके बाद मैट्रिक नतीजे इस माह के आखिर तक घोषित होंगे। यदि किसी छात्र या छात्रा को लगता है कि उन्हें उनकी उम्मीद से कम मार्क्स मिले हैं तो अपना कॉपियों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) करवा सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटर (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) स्ट्रीम के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट इसी माह घोषित किए जा सकते हैं। निश्चित तिथि व समय की जानकारी के लिए समिति द्वारा विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जानी है। वहीं, परिणाम आने के बाद नतीजों व प्राप्तांक यदि उम्मीद से कम आते हैं परीक्षार्थी अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी करा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक नतीजों की तैयारियों में जुटा है। दोनों ही कक्षाओं के कुल 25 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम (Bihar Board Result 2024) का इंतजार है। पूर्व वर्षों के पैटर्न के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा पहले कक्षा 12 (Inter) के सभी वर्गों कला (Arts), विज्ञान (Science) और वाणिज्य (Commerce) के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट होली से पहले जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद इस माह के आखिर तक BSEB मैट्रिक परीक्षाफल भी घोषित कर देगा।
यह भी पढ़ें - Bihar Board 12th 2024 Result Date: इस दिन हो सकती है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा
Bihar Board Result 2024: जानें स्क्रूटिनी और कंपार्टमेंट के फॉर्म की तारीखें
BSEB द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर इंटर व मैट्रिक परीक्षा परिणाम (Bihar Board 10th, 12th Result) घोषित किए जाने के बाद परीक्षार्थियों के विषयवार प्राप्तांकों के लिए अंकतालिका (Mark Sheet) भी ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी। यदि किसी छात्र या छात्रा को लगता है कि उन्हें किसी विषय या कई विषयों में उनकी उम्मीद से कम मार्क्स मिले हैं, तो अपना कॉपियों की सन्निरीक्षा (Scrutiny) करवा सकेंगे। इसके लिए बिहार बोर्ड ऑनलाइन फॉर्म नतीजों की घोषणा के बाद जारी किए जाएंगे। पूर्व वर्षों के पैटर्न के अनुसार स्क्रूटिनी फॉर्म नतीजे घोषित होने के 2 दिन बाद आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - BSEB Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट डेट की घोषणा जल्द, ऐसे जानें अपडेट
इसी प्रकार, जिन छात्र-छात्राओं को एक या अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण (Fail) घोषित किया जाएगा, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। इसके लिए भी ऑनलाइन फॉर्म (Bihar Board Inter Compartment Exam Form) आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले वर्ष के पैटर्न के अनुसार कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स नतीजों के 4-5 दिन बाद से फॉर्म भर सकेंगे।