Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाफल इस तारीख तक संभव, दोपहर बाद हो सकती है घोषणा

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 03:10 PM (IST)

    बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाफल की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन BSEB द्वारा किया जाएगा जिसकी तिथि व समय (Bihar Board 12th Result 2024 Date and Time) की जानकारी अधिसूचना जारी करके दी जाएगी। कक्षा 12 परिणाम 20-23 मार्च के बीच घोषित किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पिछले वर्षो के पैटर्न के अनुसार ही इस बार भी परिणाम दोपहर बाद घोषित हो सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar Board Result 2024 Date Time: इंटर के नतीजे दोपहर 3 से 4 बजे के घोषित किए जाते रहे हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने हैं। बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा की तारीख एवं समय (Bihar Board Result 2024 Date and Time) को लेकर कोई भी ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति इंटर परीक्षाफल की घोषणा होली से पहले यानी 23 मार्च तक की जा सकती है, जबकि मैट्रिक के नतीजे इस माह के आखिर तक घोषित किए जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Result 2024 Date and Time: दोपहर बाद हो सकती है घोषणा

    बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाफल की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन BSEB द्वारा किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन की तिथि व समय (Bihar Board 12th Result 2024 Date and Time) की जानकारी बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी करके दी जाएगी। एकतरफ जहां बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12 परिणाम 20 से 23 मार्च के बीच घोषित किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं तो वहीं पिछले वर्षो के पैटर्न के अनुसार ही इस बार भी परिणाम दोपहर बाद घोषित किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि वर्ष 2017 के परिणाम को छोड़ दें तो बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के नतीजे दोपहर 3 से 4 बजे के बीच ही घोषित किए जाते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें - Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: पिछले वर्ष सभी स्ट्रीम में गर्ल्स ने किया था टॉप, इस डेट तक जारी हो सकता है बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट

    Bihar Board Result 2024 Date and Time: इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

    BSEB बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आनलाइन उपलब्ध कराएगा। परीक्षार्थी नीचे दी गई वेबसाइट के माध्यम से अपने नतीजे और मार्कशीट देख सकेंगे:-

    • biharboardonline.bihar.gov.in
    • secondary.biharboardonline.com
    • results.biharboardonline.com
    • Jagranjosh.com

    यह भी पढ़ें - Bihar Board 12th Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टॉपर्स एवं रिजल्ट की होगी घोषणा, लिंक वेबसाइट पर होगा एक्टिव