Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2020 Topper List: हिमांशु राज बनें 10वीं के टॉपर, चेक करें पूरी लिस्ट और जानिए किसने पाए कितने अंक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2020 03:40 PM (IST)

    Bihar Board 10th Result 2020 Topper List परीक्षा में हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर दुर्गेश कुमार रहे हैं।

    Bihar Board 10th Result 2020 Topper List: हिमांशु राज बनें 10वीं के टॉपर, चेक करें पूरी लिस्ट और जानिए किसने पाए कितने अंक

    Bihar Board 10th Result 2020 Topper List: बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (Bihar School Examination Board, BSEB) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboard.online पर जारी किए हैं। नतीजे घोषित होने के साथ ही टॉपर्स के नाम भी सामने आ गए हैं। दसवीं की परीक्षा में स्कूल के टॉप किया है। परीक्षा में हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर दुर्गेश कुमार रहे हैं। इन्होंने कुल 480 अंक हासिल किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है टॉपर्स की पूरी लिस्ट

    पहली रैंक

    हिमांशु राज- 481/500

    दूसरी रैंक

    शुभम कुमार- 478/500

    दूसरी रैंक

    राजवीर- 478/500

    दूसरी रैंक

    जूली कुमारी- 478/500

    3 थर्ड रैंक

    सन्नू कुमार- 477/500

    3 थर्ड रैंक

    मुन्ना कुमार- 477/500

    3 थर्ड रैंक

    नवनीत कुमार- 477/500

    4वीं रैंक

    रंजीत कुमार गुप्ता- 476/500

    5 वीं रैंक

    अंकित राज- 475/500

    ऐसा रहा पूरा रिजल्ट 

    कुल छात्रों की संख्या: 14, 94, 071

    कुल उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 12, 04, 030

    कुल परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या: 7, 29, 213

    कुल पास होने वाले लड़कों की कुल संख्या: 6, 13, 485

    कुल परीक्षा में शामिल होने वाली लड़कियों की कुल संख्या: 7, 64, 858

    कुल पास होने वाली लड़कियों की कुल संख्या: 5, 90, 545

    प्रथम श्रेणी के छात्रों की कुल संख्या: 4, 03, 392

    सेकेंड डिवीजन में कुल छात्रों की संख्या: 5, 24, 217

    तृतीय श्रेणी की कुल छात्रों की संख्या: 2, 75, 402

    कंपार्टमेंटल छात्रों की संख्या: 1019

    साल 2019 में ऐसा रहा था रिजल्ट

    कुल पास प्रतिशत- 80.73%

    रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या - 16,60,609

    परीक्षा में शामिल छात्रों की कुल संख्या - 16,35,070

    कुल परीक्षा में शामिल लड़कों की कुल संख्या - 8,08,736

    लड़कियों की कुल संख्या - 8,26,334

    कुल स्टूडेंट्स की कुल संख्या - 13,20,036

    कुल पास लड़कों की कुल संख्या - 6,83,990

    कुल पास लड़कियों की कुल संख्या - 6,36,046

    पिछले साल एक स्कूल से थे 16 टॉपर्स:

    पिछले साल बिहार बोर्ड की मेट्रिक परीक्षा में सावन राज भारती ने टॉप किया था। इन्हें कुल 486 अंक मिले थे जो कि 97.2 प्रतिशत था। सावन जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र थे। पिछले साल ये विद्यालय काफी चर्चा में रहा था क्योंकि 18 टॉपर्स में से 16 टॉपर्स इसी विद्यालय से थे। बता दें कि साल 2018 का टॉपर भी इसी स्कूल से पढ़ा था। इसके अलावा टॉप 18 में केवल दो छात्र अलग स्कूल से थे। इनमें नौवें स्थान पर रहने वाले छात्र अंकेश कुमार। अंकेश भारती शिक्षक संगठन से हैं वहीं 15वें स्थान के छात्र राम कुमार सिंह, न्यू अपग्रेड हाई स्कूल से संबंध रखते हैं। इसके अलावा टॉप 18 के सभी छात्र जमुई के इसी स्कूल के पढ़े हुए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब इस स्कूल से टॉपर्स आए हैं। इस स्कूल का रिकार्ड इस मामले में सालों से ऐसा ही रहा है।

    पिछले साल 80.73 फीसदी रहा था रिजल्ट:

    पिछले साल यानी 2019 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या कुल 16,60,609 थी। इनमें पास होने वाली छात्राओं की संख्या 6,36,046 और छात्रों की संख्या 6,83,990 थी।