Bihar Board Time Table 2025: 17 फरवरी से शुरू होंगी हाईस्कूल की परीक्षाएं, बिहार बोर्ड ने जारी की डेटशीट
बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट Secondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। परीक्षाएं फरवरी के महीने में आयोजित की जाएगी। 1 फरवरी 2025 से बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए डेटशीट आज, 07 दिसंबर, 2024 को जारी कर दी गई है। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 17 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए एग्जाम 1 फरवरी, 2025 से शुरू होंगे। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने विषयवार डेटशीट जारी की है।
जताई जा रही थी संभावना
बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षाओंके लिए टाइमटेबल जल्द ही जारी किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आगामी कुछ दिनों के भीतर टाइमटेबल रिलीज कर दिया जाएगा। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम तैयार हो चुका है। अब बस अनुमति का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही बोर्ड डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर देगा।हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक सूचना इस बारे में जारी नहीं की गई है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाए रखें। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके छात्र-छात्राएं इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board Exam Time Table 2025: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। अब,
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा तिथि 2025/बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा तिथि 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी। इसे देखें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Bihar Board Time Table 2025: पिछले साल इन तारीखों में हुई थी बिहार बोर्ड परीक्षा
बिहार बोर्ड ने पिछले साल बीएसईबी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की थीं। परीक्षा में कुल 16 लाख छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 23 मार्च, 2024 को घोषित किए गए थे, जबकि बिहार 10वीं के परिणाम 31 मार्च, 2024 को घोषित किए गए थे। बता दें कि हर साल बिहार बोर्ड
की ओर से अन्य राज्यों की अपेक्षा पहले डेटशीट जारी की जाती थी। हालांकि, इस बार यूपी, सीबीएसई समेत अन्य राज्यों के बोर्ड ने एग्जाम की डेट्स की घोषणा कर दी थी। इस बार टाइमटेबल रिलीज होने में देरी हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।