Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Exam 2024: इन छात्रों पर दो साल का बैन लगाएगा बिहार बोर्ड, जानिए BSEB ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 04:41 PM (IST)

    बोर्ड ने देरी से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर छात्र देर से प्रवेश करते हैं या अवैध रूप से प्रवेश करते हैं तो बोर्ड उन्हें दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर देगा। ऐसे स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देगा। इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी

    Hero Image
    Bihar Board Exam 2024: इन छात्रों पर दो साल का बैन लगाएगा बिहार बोर्ड,जानिए BSEB ने क्यों उठाया बड़ा कदम

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक, निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले और जबरदस्ती और अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करने वाले स्टडूडेंट्स पर बिहार बोर्ड दो साल का बैन लगाएगा। बोर्ड ने कहा है कि, जो भी छात्र-छात्राएं ऐसा करते हुए पकड़ में आते हैं तो इन स्टूडेंट्स को दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स का साथ देने वाले केंद्राधीक्षक एंव चिन्हित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट पर शेयर किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड ने अपनी सूचना में यह भी कहा है कि इन स्टूडेंट्स को दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित होने के साथ-साथ इनके खिलाफ प्राथिमकी भी दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही, केंद्राधीक्षक और चिन्हित व्यक्ति के  खिलाफ भी निलंबन के साथ प्राथिमकी भी दर्ज की जाएगी। बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने के आधे घंंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। 

    Bihar Board Exam 2024: 23 फरवरी तक चलेंगी बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 

    बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फिलहाल आयोजित की जा रही हैं। 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं हैं और यह 23 फरवरी, 2024 तक चलेंगी। बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से और दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं, दोपहर का सत्र दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक कंडक्ट कराय जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, भूलकर भी न ले जाएं एग्जाम में ये चीजें साथ, वरना होगी मुश्किल