Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार
Bihar Board Exam 2024 बिहार बोर्ड की ओर से जारी किए दसवीं के पंजीकरण कार्ड को परीक्षार्थी अच्छी तरह से चेक कर लें। अगर उन्हें लगता है कि उनके कार्ड में किसी भी तरह की कोई त्रुटि है तो फौरन वे स्कूल हेड से बताकर इसे निर्धारित तिथि में ठीक करवा लें। अंंतिम तिथि बीतने के बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क। Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ रहे दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए जारी हुए रजिस्ट्रेशन कार्ड में हुई गलती को सुधारने का मौका दिया जा रहा है। कार्ड में करेक्शन कराने के लिए स्टूडेंट्स को 20 सितंबर का मौका दिया जा रहा है। बोर्ड ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक सूचना जारी की है। यह स्टूडेंट्स नीचे देख भी सकते हैं।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Annual_Exam_2024 pic.twitter.com/C3NwCY4syk
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) September 16, 2023
बोर्ड ने इस संबंध में कहा, 'अगर रजिस्ट्रेशन कार्ड में छात्रों या उनके माता या पिता के नाम की मात्रा छोटी स्पेलिंग (यानी ए, ई, के, एम, आदि) या फोटो, जन्म, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय इत्यादि से संबंधित कोई गलती है तो इसका सुधार 20.09.2023 तक किया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड की ओर से जारी किए पंजीकरण कार्ड को परीक्षार्थी अच्छी तरह से चेक कर लें। अगर उन्हें लगता है कि उनके कार्ड में किसी भी तरह की कोई त्रुटि है तो फौरन वे स्कूल हेड से बताकर इसे निर्धारित तिथि में ठीक करवा लें। अंतिम तिथि बीतने के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इसके अलावा, बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के उन छात्रों-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट भी आगे बढ़ा दी है, जो वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए अपना पंजीकरण नहीं करा सके थे। इन स्टूडेंट्स को 18 और 20 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।