Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB Admit Card 2024: अब 23 जून तक कराएं बिहार बोर्ड डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार, डेट बढ़ी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 03:53 PM (IST)

    Bihar Board Dummy Admit Card 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए जारी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर दिए गए विवरणों में सुधार कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 23 जून कर दिया है। इससे पहले अंतिम तिथि 16 जून थी।

    Hero Image
    Bihar Board Dummy Admit Card 2024: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा को लेकर अपडेट।

    Bihar Board Dummy Admit Card 2024: बिहार बोर्ड से 12वीं की अगले साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए अगले साल आयोजित की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए हैं। इसके साथ ही समिति ने छात्र-छात्राओं में इस रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कराने का अवसर भी दिया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख अब बढ़ाकर 23 जून कर दी है। इससे पहले बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन एडमिट कार्ड 2024 में सुधार की अंतिम तिथि 16 जून घोषित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए बिहार बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स की जिन डिटेल में करेक्शन की छूट दी गई है, उनमें छात्र का नाम, माता या पिता का नाम, फोटो, जन्म-तिथि, जाती, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय, आदि शामिल हैं। इन विवरणों में सुधार स्टूडेंट्स के सम्बन्धित विद्यालय प्रमुख या प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा।

    Bihar Board Dummy Admit Card 2024: ऐसे करें आवेदन में सुधार

    बिहार बोर्ड डमी रजिट्रेशन कार्ड में सुधार के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंस से सम्बन्धित पेज पर जाना होगा। इस पेज पर स्कूल प्रमुख को अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करना होगा और फिर सम्बन्धित स्टूडेंट की डिटेल सुधार करते हुए अप्लीकेशन सबमिट करना होगा।

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सीनियर सेकेंड्री डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार या डाउनलोड में किसी असुविधा के लिए एक हेल्पलाइन जारी की है। समिति द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।

    बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा हर साल बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरे स्टूडेंट्स के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किए जाते हैं तो स्टूडेंट्स इस पर दिए गए अपने विवरणों की जांच कर लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में इसमें समय रहते सुधार करा सकें।