Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Inter Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाओं आज से, इन निर्देशों का पालन होगी जरूरी

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 07:52 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज यानी 1 फरवरी 2024 से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। एग्जाम के लिए बीएसईबी की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और साथ ही एग्जाम से संबंधित गाइडलाइंस को भी जारी कर दिया गया है। इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar Board Inter Exam 2024: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम की पूरी जानकारी यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 1 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। 12th बोर्ड एग्जाम 12 फरवरी 2024 तक राज्यभर में संपन्न करवाए जाएंगे। बीएसईबी की ओर से आज पहली शिफ्ट में बायोलॉजी, फिलॉसफी और दूसरी शिफ्ट में इकोनॉमिक्स विषय का पेपर संपन्न करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक आयोजित की जाएगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

    Bihar Board Inter Exam 2024: एग्जाम के दौरान इन नियमों के करें पालन

    जो भी स्टूडेंट्स कल से शुरू हो रहीं बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम में शामिल होने के से पहले नियमों को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

    • एग्जाम से 30 मिनट पहले अभ्यर्थियों को सेंटर पर लेनी होगी एंट्री।
    • सुबह की पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक हर हाल में एंट्री लेनी होगी।
    • दोपहर की शिफ्ट वाले छात्रों को दोपहर 1:30 अपनी उपस्थिति करनी है सुनिश्चित।
    • तय समय के बाद किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा हॉल में नहीं मिलेगी एंट्री
    • भीड़-भाड़ से बचने के लिए एग्जाम सेंटर पर 50 मिनट पहले ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

    Bihar Board Class 12th Exam 2024: एडमिट कार्ड स्कूल से कर लें प्राप्त

    जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किये हैं वे आज ही अपने संबंधित विद्यालय में जाकर स्कूल प्रधान/ क्लास टीचर से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। छात्र ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के आपको किसी भी हाल में परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- अर्धसैनिक बलों में कैसे बनें असिस्टेंट कमांडेंट, यहां से पढ़ें पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल