Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Class 12 Compartment Exam 2021: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट बढ़ी, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 10:35 AM (IST)

    Bihar Board Class 12 Compartment Exam 2021 बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड( Bihar School Examination BoardBSEB) ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अनुसार अब छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar Board Class 12 Compartment Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड( Bihar School Examination Board, BSEB)

    Bihar Board Class 12 Compartment Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड( Bihar School Examination Board, BSEB) ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अनुसार अब छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 अप्रैल, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं 20 अप्रैल 2021 तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। हालांकि इसके पहले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2021 थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BSEB बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने निर्देश दिया है कि छात्र बिहार बोर्ड 12 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2021 के लिए 14 और 15 अप्रैल, 2021 को अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। हालांकि, छात्र 20 अप्रैल, 2021 तक बिना किसी लेट फीस के शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बीएसईबी की आधिकारिक साइट, seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं।

    बीएसईबी कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड द्वारा जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं जब बोर्ड एक बार हॉल टिकट जारी कर देगा। इसके बाद स्कूल हेड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

    Bihar Board Class 12 Compartment Exam 2021: 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    बिहार 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, डाउनलोड कंपार्टमेंटल एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। इसके बाद एक लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी। स्कूल यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद अब, परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2021 के लिए लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। वहीं इस साल कुल 77.97 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे।