Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Class 10th Result 2024: इन वेबसाइट्स पर देखें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, रोल नंबर और रोल कोड की डिटेल जरूरी

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 03:53 PM (IST)

    बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आज यानी 31 मार्च 2024 को हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट अपरान्ह 130 बजे बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा किया गया है। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की जांच bsebmatric.org results.biharboardonline.com या www.jagranjosh.com पर जाकर कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा।

    Hero Image
    Bihar Board Class 10th Result 2024 घोषित, इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार से हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा आज यानी कि 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को उसे चेक करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपकी समस्या के समाधान के लिए हम यहां कुछ वेबसाइट्स की जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिनपर जाकर आप आसानी से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को मांगी गयी डिटेल भरनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Class 10th Result 2024: इन वेबसाइट्स से चेक कर सकेंगे नतीजे

    इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं में 16 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। ऐसे में रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो सकती है या स्लो काम कर सकती है। ऐसे में आप किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कुछ वेबसाइट निम्नलिखित हैं-

    • bsebmatric.org
    • results.biharboardonline.com

    स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाफल देखने के लिए लिंक BSEB आधिकारिक  वेबसाइट्स के साथ-साथ एजुकेशन पोर्टल, JagranJosh.com पर भी देखा जा सकेगा। ऐसे में परीक्षार्थी अपना परिणाम इस पोर्टल के 10वीं रिजल्ट लिंक तथा 10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी देख सकते हैं। 

    BSEB Bihar Board Class 10th Result 2024: इस तरीके से चेक कर करें रिजल्ट

    बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे ऊपर दी गयी किसी भी वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नया पेज ओपन होगा जहां आपको मांगी गयी डिटेल (रोल नंबर एवं रोल कोड) भरकर सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Board Class 10th Result 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित, 16 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म

    comedy show banner