Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th 2024 Results: 30 या 31 मार्च, कब घोषित होगा बिहार मैट्रिक परीक्षाफल? पढ़ें अभी क्या है अपडेट

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 11:03 AM (IST)

    बिहार बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए इस साल फरवरी में आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए जाने हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम (Bihar Board Matric Results 2024) का इंतजार है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि परिणाम 31 मार्च 2024 को घोषित किया जा सकता है।

    Hero Image
    Bihar Board 10th Results 2024: 31 मार्च रविवार होने के कारण परिणाम शनिवार 30 मार्च को जारी होने की संभावना।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए इस साल फरवरी में आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए जाने हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम (Bihar Board 10th 2024 Results) का इंतजार है। समिति ने हालांकि नतीजों की घोषणा किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि परिणाम 31 मार्च 2024 को घोषित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th 2024 Results: तो क्या 31 मार्च को घोषित होगा मैट्रिक परीक्षाफल?

    BSEB ने पिछले वर्ष आयोजित की गई दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 31 मार्च को की थी। इसी क्रम में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी परिणाम (Bihar Board 10th 2024 Results) 31 मार्च को घोषित किए जाएंगे। हालांकि, पिछले वर्ष 31 मार्च को शुक्रवार का दिन था, जबकि इस साल 31 मार्च को रविवार यानी छुट्टी का दिन है। ऐसे में इस तारीख को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित किया जाएगा, इसकी संभावना कम ही है। हालांकि, आधिकारिक अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को BSEB की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - LIVE BSEB Bihar Board 10th Result 2024: आज जारी हो सकती है बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट, BSEB जारी करेगा नोटिस

    Bihar Board 10th 2024 Results: तो क्या 30 मार्च को घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट?

    ऐसे में जबकि रविवार, 31 मार्च छुट्टी का दिन है तथा शनिवार 30 मार्च BSEB के लिए एक वर्किंग डे है तो बिहार मैट्रिक परीक्षाफल (Bihar Board 10th 2024 Results) माह के अंतिम दिन नहीं बल्कि अंतिम कार्य-दिवस पर जारी किए जाने की अधिक संभावना है। यदि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षाफल शनिवार, 30 मार्च को जारी किए जाने का निर्णय लिया जाता है तो इस सम्बन्धित आधिकारिक प्रेस-विज्ञप्ति BSEB आज यानी शुक्रवार, 29 मार्च 2024 को निश्चित तौर पर जारी कर दिया जाएगा।