Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board BSEB 12th Compartment Result 2019: बिहार बोर्ड bsebinteredu.in पर 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्‍ट जारी, 82.42 फीसद छात्र पास

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 10:15 PM (IST)

    BSEB 12th Compartment Result 2019 बिहार बोर्ड (BSEB) कक्षा 12 वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्‍ट bsebinteredu.in पर जारी कर दिया है।

    Bihar Board BSEB 12th Compartment Result 2019: बिहार बोर्ड bsebinteredu.in पर 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्‍ट जारी, 82.42 फीसद छात्र पास

    पटना, जेएनएन। Bihar Board 12th Compartment Result 2019 BSEB कक्षा 12 के कम्पार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 82.42 फीसद परीक्षार्थी सफल रहे हैं। यह रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जारी हो गया है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे बीएसईबी की वेबसाइट पर रिजल्‍ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बिाहर के शिक्षा मंत्री कृष्‍णानंद वर्मा और बीएसईबी के चेयरमैन अंसद किशोर प्रेस क्रांफ्रेस के जरिए रिजल्‍ट की घोषणा की। बीएसईबी के 12 वीं का रिजल्‍ट 30 मार्च, 2019 को जारी किया गया था। इस साल का ओवरऑल रिजल्‍ट 79.75% दर्ज किया गया था।

     12 वीं की परीक्षा में 10.19 लाख छात्र हुए थे शामिल
    12 वीं की परीक्षा में कुल 10.19 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा इस साल के फरवरी माह में हुई थी। 12 वीं का रिजल्‍ट मार्च महीने में घोषित किया गया था। इस परीक्षा सांइस स्‍ट्रीम में 81.20 फीसदी,  कॉमर्स स्‍ट्रीम में 93.02 फीसदी और कला स्‍ट्रीम में 76.53 फीसदी छात्र पास हुए थे।  

    BSEB 12th Compartment Result के लिए इन स्‍टेप के जरिए करें चेक

    - बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in पर जाएं
    - वेबसाइट के होमपेज के 12 वीं के कंपार्टमेंट के रिजल्‍ट (Class 12th Compartment Result 2019) के लिंक पर क्लिक करें।
    - क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। दिए गए डिटेल भरें और सबमि‍ट का बटन क्लिक करें।
    - रिजल्‍ट स्क्रिीन पर दिखाई देगा। इसे आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।
    - जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें सलाह दिया जाता है कि भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्‍ट की एक प्रति प्रिंटआउट निकालें।

    बीएसईबी की कक्षा 12 वीं की स्क्रूटनी प्रक्रिया 3 अप्रैल, 2019 से शुरू हुई थी। छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अधिक विवरण और अपडेट देख सकते हैं।

    12 वीं की परीक्षा इन छात्रों ने किया था टॉप  
    कक्षा 12वीं विज्ञान की परीक्षा में पवन कुमार ने 473 अंकों (94.6 प्रतिशत) के साथ टॉप किया। सुशील गोनी रानी ने 493 अंक (92.6 प्रतिशत) के साथ कला संकाय में टॉप किया। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए स्क्रूटनी की प्रक्रिया 3 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई है। इस साल राज्य में 1339 केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट लिखित परीक्षा के लिए 13.15 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए।

    12 अप्रैल, 2019 तक करना था आवेदन 
    BSEB में स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन करने को ऑनलाइन पोर्टल 12 अप्रैल, 2019 को बंद हो गया था। छात्रों को 120 रुपये की फीस जमा करनी थी और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना था।

    महज 44 दिनों बाद निकला था बिहार 12वीं का रिजल्ट
    इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा छह से 16 फरवरी तक चली थी। लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड की परीक्षा जल्द आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा खत्म होने के महज 44 दिनों बाद बिहार 12वीं का रिजल्ट हुआ। इस साल कुल 13,15,371 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप