Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने में नहीं लगेगा समय, बस इन आसान स्टेप्स की लें मदद
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी होने की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी दी जाती है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल के साथ-साथ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी होने वाली अपडेट चेक करते रहें। बता दें कि यह परीक्षाएं फरवरी के महीने में आयोजित की गई थीं। इसके बाद हाल ही में आंसर-की रिलीज हुई थी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की ओर से जल्द ही इंटरमीडिएट के नतीजों की घाेषणा हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि होली से पहले नतीजों का एलान हो सकता है, क्योंकि पिछले वर्ष 21 मार्च को नतीजों का एलान किया गया था। हालांकि बीएसईबी की ओर से 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने की डेट के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए परीक्षार्थी पोर्टल पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। इसी क्रम में स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके स्टूडेंट्स बिना किसी झंझट के नतीजे देख सकते हैं।
Bihar Board 12th Result 2024: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे नतीजे
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद इन डिटेल्स को कर लें चेक
- नाम के साथ अन्य पर्सनल डिटेल्स
- स्पैलिंग
- कुल और पास प्रतिशत
- स्कूल और विषय के नाम
- रीमार्क
Bihar Board Inter Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब 12वीं कक्षा के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम देखें और डाउनलोड करें। इसे बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
Bihar Board 12th Exam Result 2024: फरवरी में हुई थीं परीक्षाएं
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थीं।परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उन्हें 100 में से 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।