Bihar Board 12th Arts Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के साथ आर्ट्स टॉपर्स की लिस्ट होगी जारी, पिछले वर्ष इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप
बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा 21 मार्च से 24 मार्च 2024 के बीच किये जाने की संभावना है। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी और इसके बाद लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। आपको बता दें रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। पिछले वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम से मोहादेसा ने प्रथम स्थान हासिल किया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक किया गया था। परीक्षाएं संपन्न होने के बाद सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को अपने नतीजे जारी होने का इंतजार है। इन स्टूडेंट्स को जानकारी दे दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट होली के पहले यानी 21 मार्च से 24 मार्च 2024 के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होते ही अभ्यर्थी वेबसाइट पर रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
वेबसाइट पर एक्टिव होगा लिंक
सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किये जाएंगे। रिजल्ट घोषित होते ही कक्षा 12वीं का रिजल्ट का लिंक BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप अपना रिजल्ट मांगी गयी डिटेल दर्ज करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
टॉपर्स की लिस्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएगी सामने
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ आर्ट्स टॉपर्स के नामों की घोषणा की जाएगी। टॉपर्स लिस्ट में शीर्ष 5 या 10 छात्रों का नाम लिया जा सकता है। जो छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से टॉप करेंगे उनको सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
आर्ट्स स्ट्रीम से पिछली बार इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप
आपको बता दें पिछले वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम से मोहादेसा ने राज्यभर में सबसे अधिक अंक हासिल कर टॉप पोजीशन हासिल की थी। आप यहां से टॉप स्टूडेंट्स के नामों की लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं। मोहादेसा, कुमारी प्रज्ञा, सौरभ कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मोहम्मद शारीक, चंदन कुमार
चार स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट पर दिए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।