Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड ने किया कंफर्म, इस तारीख को रिलीज होगा हाईस्कूल रिजल्ट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 02:08 PM (IST)

    Bihar Board 10th Result 2022 बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। बिहार बोर्ड नतीजे जारी करने तैयारियां जोरो पर है। बोर्ड जल्द ही नतीजों की घोषणा करेगा। स्टूडेंट्स पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।फ

    Hero Image
    Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट को लेकर स्टूडेंट्स परेशान हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट को लेकर स्टूडेंट्स परेशान हैं। छात्र-छात्राएं जानना चाहते हैं कि आखिर मैट्रिक के नतीजे कब जारी होंगे। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बीएसईबी (Bihar School Examination Board, BSEB Class 10 Result 2022) ने तिथियों को लेकर घोषणा नहीं की है। इसके अलावा, दूसरी तरफ कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नतीजे आज या कल घोषित हो सकते हैं। अब ऐसे में लाखों स्टूडेंट्स भम्र की स्थिति में हैं कि आखिर 10वीं का रिजल्ट रिलीज कब होगा। वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, बीएसबीई के अधिकारियों का कहना है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम आज जारी नहीं होगा। बीएसईबी के ऑफिसर ने मीडिया रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम आज यानी कि 29 मार्च, 2022 को जारी नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board BSEB 10th Result जारी होते ही कहां और कैसे देखें

    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस संबंध में अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट में कहा, "बिहार बोर्ड दसवीं का परिणाम 2 अप्रैल तक जारी होने की उम्मीद है। बीएसईबी जल्द ही कार्यक्रम के तारीख की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर करेगा।“

    छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2022 biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, छात्र biharboardonline.com पर भी परिणाम की जांच कर सकेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन में घोषित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, बोर्ड ने सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, बीएसईबी कक्षा 10 के टॉपर्स को अभी तक पटना कार्यालय नहीं बुलाया गया है। उन्हें कल या इसके बाद पटना कार्यालय बुलाए जाने की उम्मीद है। सत्यापन के बाद ही बीएसईबी मैट्रिक के परिणाम जारी किए जाएंगे। हालांकि 10वीं के छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें।