Bihar Board: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम के लिए आज से करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि
बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। बिना फीस सबमिट करे कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही यह आवेदन प्रक्रिया संबंधित विद्यालय प्रमुखों के माध्यम से पूरी की जाएगी। बता दें कि बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा के नतीजे 29 मार्च 2025 को जारी किए गए थे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आज 4 अप्रैल 2025, शुक्रवार से कक्षा 10वीं की स्क्रूटनी स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं आज से अपना एप्लीकेशन फॉर्म स्कूलों के माध्यम से भर सकते हैं। इसके अलावा, जो स्टूडेंट्स अपने किसी सब्जेक्ट के मार्क्स से खुश नहीं है वे स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रति विषय 120 रुपये का निर्धारित शुल्क देना होगा।
इन वेबसाइट्स पर भरें जाएंगे फाॅर्म
- matric.bsebscrutiny.com
- bsebonline.com
- secondary.biharboardonline.com
- biharboardonline.com
बिहार बोर्ड स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 है। निर्धारित तिथि बीतने के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से अपना स्क्रूटनी फॉर्म भर सकते हैं।
Bihar Board 10th Scrutiny Form 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक स्क्रूटनी फॉर्म भरने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट matric.bsebscrutiny.com पर जाएं।
स्टेप 2: यहां, होमपेज पर दिए गए “स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें (एनुअल सेकेंडरी एग्जाम 2025)” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रोल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद एक पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन के बाद, रोल कोड, रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
स्टेप 5: अगले पेज पर स्क्रूटनी का आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
स्टेप 6: जिन विषयों की उत्तर पुस्तिका की जांच करानी है, उनके सामने दिए गए चेकबॉक्स को टिक करें।
स्टेप 7: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 8: लास्ट में, कन्फर्मेशन पेज पर सबमिट करें। अब कन्फर्मेशन डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/67NYcuTLEA
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 3, 2025
Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक नतीजे हाल ही में हुए जारी
बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा परिणाम 29 मार्च, 2025 को जारी किया गया था। परीक्षा में बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षा में 83.65 फीसदी लड़के और 80.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। लड़कों का परफॉर्मेस बेहतर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।