Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board: बिहार बोर्ड से 10वीं, 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स को एसएमएस से मिलेगी पूरी जानकारी, पढ़ें नया नियम

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 12:25 PM (IST)

    Bihar Board Update बिहार बोर्ड की ओर से नए सत्र से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में भाग वाले स्टूडेंट्स को सभी विभिन्न जानकारियों को एसएमएस के माध्यम से भेजा जायेगा। इस नए नियम के लागू होने से बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले करीब 30 लाख स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा।

    Hero Image
    Bihar Board: बिहार बोर्ड 10th, 12th के स्टूडेंट्स को एसएमएस से मिलेगी जानकारी।

    Bihar Board: बिहार बोर्ड से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है। बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से अब 10वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स को फॉर्म से जुड़ी एवं अन्य विभिन्न जानकारियों को एसएमएस के जरिये प्रदान किया जायेगा। बिहार बोर्ड की ओर से इसकी शुरुआत इसी सत्र (2023-24) से कर दी गयी है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इस सत्र में अगर रिजल्ट जारी हो जाता है तो फिर स्टूडेंट्स अपने नाम, पिता के नाम, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल के नाम में त्रुटि सुधार नहीं कर पाएंगे। बोर्ड की ओर से अब पहले ही डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड, एडमिट कार्ड जारी करेगा जिसकी जानकारी छात्रों को एसएमएस से भी दी जाएगी, जिससे वे इसमें सुधार कर पाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Update: 30 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगी अपडेट

    इस वर्ष बिहार बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में लगभग 30 लाख स्टूडेंट्स भाग लेने जा रहे हैं। इनमें से हर वर्ष हजारों ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं जिनके नाम, पिता के नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि में त्रुटि हो जाती है जिसके लिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बोर्ड छात्रों को स्वयं अपनी जानकारी चेक करने के लिए यह सुविधा शुरू कर रहा है ताकि इन गलतियों से बचा जा सके।

    Bihar Board: क्या है नया नियम

    बिहार बोर्ड की ओर से इस नियम को इसी सत्र से लागू कर दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को स्टूडेंट्स के द्वारा दर्ज किये गए नंबर पर एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी। इससे स्टूडेंट्स इसमें से सभी जानकारी अच्छे से जांच सकेंगे और अगर इसमें कोई त्रुटि होती है तो स्कूल के द्वारा वे इसमें सुधार करवा पाएंगे। इसके साथ ही नियम में ये भी कहा गया है कि जो छात्र या विद्यालय नाम में सिंगल अक्षर जैसे के, एम, ए, ई आदि लिखकर फॉर्म सबमिट कर देते हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी।