Bihar 11th Admission 2025: बिहार 11वीं एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, जिले के अनुसार यहां से चेक करें रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कुछ ही देर में 11वीं में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट (Bihar 11th Admission 2nd List) जारी कर दी गई है। लिस्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से डायरेक्ट नतीजे चेक कर सकते हैं। लिस्ट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स 19 जुलाई तक एडमिशन ले पाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के स्कूलों में +2 स्कूलों में कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट (OFSS Inter 2nd Merit List 2025) जारी कर दी गई है। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ofssbihar.net पर जारी की गई है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे आप सीधे अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
19 जुलाई तक लेना होगा प्रवेश
बिहार 11वीं एडमिशन के लिए 2nd लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद छात्रों को आवंटित संस्थान में जाकर 19 जुलाई तक एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
15 से 19 जुलाई तक फिर से विकल्प भरने का रहेगा मौका
जिन छात्रों को दूसरी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिलेगी वे प्रवेश के लिए 15 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक दोबारा विकल्प भर सकते हैं। पुनः विकल्प चुनने के लिए छात्रों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। छात्र एडमिशन के लिए न्यूनतम 10 एवं अधिकतम 20 विकल्प भर सकते हैं। नए भरे गए विकल्पों को ध्यान में रखकर तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी।
Bihar 11th Admission 2nd Merit List 2025 Link
11 वीं में इस बार 17.50 लाख सीटों पर होगा नामांकन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
इस बार 10, 006 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई। जिसमें 17.50 लाख से अधिक सीटों पर 1111 वीं में नामांकन होना है। डिग्री कालेजों में इंटर में नामांकन नहीं होगा।
एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या हेल्प लाइन नंबर 0612- 2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।