BHU UG Admission Registration 2023: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डिटेल
BHU UG Admission Registration 2023 बीएचयू में स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो स्टूडेंट्स इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 26 मई तक पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

BHU UG Admission Registration 2023-24: काशी विश्वविद्यालय हमारे देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। बहुत से लोगों का सपना इस विश्वविद्यालय से पढ़ने का होता है। अगर आप भी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और CUET 2023 परीक्षा में भाग लिया है तो आप इसमें एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बीएचयू की ओर से अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 26 जून तय की गयी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित की गयी तिथियों में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर भर सकते हैं।
बीएचयू यूजी एडमिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023-24 डायरेक्ट लिंक
BHU UET Admissions 2023 Online Registration Form: इन स्टेप्स से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click for Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको पहले New Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगी गयी जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।
आवेदन शुल्क
रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आपको बीएचयू की ओर से तय किया गया आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य होगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 300 रुपये और एससी, एसटी के लिए शुल्क 150 रुपये तय किया गया है। कोर्स ऐड करने पर यह आवेदन शुल्क बढ़ जायेगा।
BHU UET Admissions 2023: किन कोर्सेज के लिए कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बीए (ऑनर्स) कला, बीए (ऑनर्स) सोशल साइंस, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी (ऑनर्स) मैथ, बीएससी (ऑनर्स) बायो, शास्त्री (ऑनर्स), बीएससी (एजी), बीए एलएलबी 5 वर्ष, बीपीएड, बीपीए, बीएफए, बीटेक खाद्य प्रौद्योगिकी/डेयरी प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम सहित अन्य पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इसमें केवल वे उम्मीदवार आवेदन करें जिन्होंने CUET 2023 परीक्षा में चॉइस के समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का नाम भरा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।