Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU UG Admission: बीएचयू ने यूजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए तीसरी सीट आवंटन सूची की जारी, कल तक जमा करें फीस

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 11:39 AM (IST)

    BHU UG Admission 2023 आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान पूरा करने की समय सीमा 16 अगस्त 2023 है। इसके बाद फीस स्वीकार नहीं की जाएगी। इसलिए समय रहते ही फीस जमा करके अपनी सीट पक्की कर लें। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने इसके पहले दो सूची जारी कर दी है। वहीं ग्रेजुएशन के तीसरी लिस्ट भी रिलीज कर दी गई है।

    Hero Image
    BHU UG Admission 2023: बीएचयू यूजी तीसरी सीट आवंटन सूची जारी।

    एजुकेशन डेस्क। BHU UG Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने ग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए तीसरे चरण के सीट आवंटन सूची जारी कर दी हैं। वहीं, अब जिन उम्मीदवारों ने बीएचयू में स्नातक प्रोगाम के लिए आवेदन किया है, वे आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.bhuonline.in/ पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स को लॉगिन लिंक में लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके बाद यह लिस्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU UG Admission 2023: 16 अगस्त तक जमा करें फीस 

    आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीटें आवंटित करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान पूरा करने की समय सीमा 16 अगस्त, 2023 है। इसके बाद फीस स्वीकार नहीं की जाएगी। इसलिए समय रहते ही फीस जमा करके अपनी सीट पक्की कर लें। वहीं बीएचयू यूजी राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके उम्मीदवर आसानी से नतीजों की जांच कर सकते हैं।

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    How to Check BHU UG Round 3 Allocation Result: बीएचयू यूजी राउंड 3 सीट आवंटन की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    • बीएचयू यूजी राउंड 3 सीट आवंटन की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट - bhonline.in पर जाना होगा।

    • होमपेज के नीचे "बीएचयू यूजी मेरिट सूची 2023" लिंक का चयन करें।

    • अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और बीएचयू यूजी 2023 मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी
    • अब बीएचयू मेरिट लिस्ट 2023 का प्रिंटआउट लें और अपना रोल नंबर, रैंक आदि जांच लें। 

    बता दें कि बीएचयू ने पहली सीट आवंटन सूची 7 अगस्त, 2023 को जारी की गई थी। हालांकि, इससे पहले यह पांच अगस्त को जारी होने वाला था, लेकिन, कुछ कारणों से इसमें देरी हो गई थी। वहीं, पहली सूची के तहत स्टूडेंट्स को शुल्क जमा करने के लिए आठ अगस्त तक का समय दिया गया था।