Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHU School Admission 2025: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बाल वाटिका से 11th तक एडमिशन के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:33 PM (IST)

    काशी हिन्दू विश्वविद्याल में बाल बाटिका- 2 (LKG) बाल बाटिका- 3 (नर्सरी) कक्षा 1 6 9 एवं 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू कर दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    BHU School Admission 2025 के लिए आवेदन स्टार्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में अपने बच्चों को एडमिशन दिलवाने की सोच रहे माता-पिता के लिए बड़ी खबर है। बीएचयू की ओर से बाल बाटिका- 2 (LKG), बाल बाटिका- 3 (नर्सरी), कक्षा 1, 6, 9 एवं 11वीं में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर डेट्स की घोषणा कर दी गई है। एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से स्टार्ट कर दी गई है। अभिभावक अपने बच्चों के दाखिला दिलवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बीएचयू के पोर्टल bhuonline.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में कर भरा जा सकता है फॉर्म

    सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 20 फरवरी 2025 से भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 मार्च 2025 तय की गई है। अगर एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो 21 से लेकर 27 मार्च 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म में संशोधन किया जा सकता है।

    BHU School Admission 2025 Application Form link

    अन्य महत्वपूर्ण तिथियां

    • बाल बाटिका- 2 (LKG), बाल बाटिका- 3 (नर्सरी), कक्षा 1 के लिए प्रथम सूची जारी होने की तिथि: 25 अप्रैल 2025
    • द्वितीय सूची जारी होने की तिथि: 28 अप्रैल 2025
    • कक्षा 6 के लिए पहली सूची जारी होने की तिथि: 26 अप्रैल 2025
    • द्वितीय सूची जारी होने की तिथि: 29 अप्रैल 2025
    • कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि: 11 मई 2025
    • कक्षा 11 के लिए एंट्रेस एग्जाम की तिथि: 7, 8, 9, 10 मई 2025
    • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 11 अप्रैल 2025

    एडमिशन के लिए आयु सीमा

    बाल बाटिका- 2 (LKG) में एडमिशन के लिए आयु 4 से 5 वर्ष, बाल बाटिका- 3 (नर्सरी) में प्रवेश के लिए आयु 5 से 6 वर्ष, कक्षा 1 में दाखिले के लिए 6 से 8 वर्ष और कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 10 से 12 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 13 से 15 वर्ष और 11वीं में एडमिशन के लिए अधिकतम 18 वर्ष हो। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ब्रोशर का अवलोकन कर सकते हैं।

    एप्लीकेशन फीस

    एडमिशन के लिए आवेदन करने पर बाल बाटिका से कक्षा 6 तक जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 750 रुपये, एससी एवं एसटी को 500 रुपये जमा करना होगा। कक्षा 9th एवं 11th एडमिशन फॉर्म भरने के लिए General / OBC / EWS वर्ग को 800 रुपये और SC / ST कैटेगरी को 500 रुपये जमा करना होगा।

    यह भी पढ़ें- Free Boarding School: फ्री बोर्डिंग स्कूल में अपने बच्चे को कैसे दिला सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी डिटेल