BHU PG Registration 2022: बीएचयू पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें अहम अपडेट
BHU PG Registration 2022 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पीजी प्रोगाम में दाखिले की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना है। यूनिवर्सिटी ने पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BHU PG Registration 2022: बीएचयू यानी कि ,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (सीयूईटी पीजी 2022) में सफलता पाई है, केवल वे ही बीएचयू प्रवेश पोर्टल bhuonline.in पर लॉगइन करके पंजीकरण कर सकते हैं। बीएचयू पीजी आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। हालांकि फिर भी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे समय से प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर लें। अप्लाई करने से पहले छात्र-छात्राएं आवेदन से संबंधित नियमों और शर्तों को पढ़ लें, जिससे उनका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट न हो सके। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
BHU PG Registration 2022: बीएचयू पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
बीएचयू पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाना होगा। इसके बाद, पीजी प्रवेश पंजीकरण टैब के तहत, 'आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें' टैब चुनें।अब, CUET लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें। अब CUET आवेदन आईडी और CUET रोल नंबर दर्ज करें। फिर, सबमिट टैब पर क्लिक करें। अब बीएचयू आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब, प्रोग्राम वरीयताएं इच्छा के अनुसार भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि NTA ने 1 से 12 सितंबर तक CUET PG परीक्षा 2022 आयोजित की थी। सितंबर महीने के अंत में नतीजे जारी किए गए थे। बता दें कि इस बार BHU में प्रवेश CUET PG स्कोर के आधार पर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।