BHU PG Admission 2022: बीएचयू में पीजी स्पॉट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई
BHU PG Admission 2022 बीएचयू की ओर से जारी सूचना के अनुसार पीजी प्रवेश के लिए रजिस्टर्ड वे छात्र जिन्होंने पहले वरीयता नहीं भरी थी वे स्पॉट प्रवेश या मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन के अलावा उम्मीदवार ऑफ़लाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं

एजुकेशन डेस्क। BHU PG Admission 2022: बीएचयू में पीजी स्पॉट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी आज, 23 नवंबर, 2022 को पोस्टग्रेजुएशन (पीजी) के विभिन्न प्रोगाम के लिए आयोजित हो रहे स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद हो जाएगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस दौर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- bhu.ac.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच कर सकते हैं और उसी दिन प्रवेश की पुष्टि के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद उनका पंजीकरण कंफर्म हो जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
बीएचयू की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पीजी प्रवेश के लिए रजिस्टर्ड वे छात्र, जिन्होंने पहले वरीयता नहीं भरी थी, वे स्पॉट प्रवेश या मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन के अलावा, उम्मीदवार ऑफ़लाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं, जो विश्वविद्यालय के संबंधित संकाय में उपलब्ध है। विश्वविद्यालय प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करेगा। बता दें कि पीजी के अलावा, यूजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड 15 नवंबर, 2022 से शुरू हुआ था। स्पॉट एडमिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर विजिट करना होगा।
BHU PG Admissions 2022: How To Apply At Bhuonline.in: बीएचयू पीजी स्पॉट राउंड के लिए ऐसे करें अप्लाई
बीएचयू पीजी स्पॉट राउंड के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाना होगा। इसके बाद, उपलब्ध स्पॉट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, सीयूईटी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। अब निर्धारित पाठ्यक्रमों पर क्लिक करें और वरीयता क्रम भरें। अब आवेदन पत्र जमा करें। अब इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।