Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BHU PG Admission 2022: बीएचयू पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 29 अक्टूबर तक करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 01:03 PM (IST)

    BHU PG Admission 2022 बीएचयू पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को एक और मौका मिला है। यूनिवर्सिटी ने अब एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इसके अनुसार कैंडिडेट्स कल यानी कि 29 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    बीएचयू में पीजी प्रोगाम में दाखिले की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BHU PG Admission 2022: बीएचयू में पीजी प्रोगाम में दाखिले की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University, BHU) ) ने पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इस पाठ्यक्रमों के लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीएचयू पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को अपना सीयूईटी आवेदन संख्या और रोल नंबर जमा करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण का भुगतान करना अनिवार्य है, इसके बिना कोई रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि प्रेफरेंस एंट्री विंडो 30 अक्टूबर, 2022 तक खुली है।

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, पीजी प्रोगाम के लिए केवल वही अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2022 परीक्षा क्वालिफाई है, वे BHU PG प्रवेश 2022 के लिए पात्र हैं। वहीं इसके पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2022 है। 

    How To Register for BHU PG Admission 2022: बीएचयू पीजी प्रोगाम के लिए ऐसे करें आवेदन

    बीएचयू पीजी प्रोगाम के लिए आवेदनन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल - bhuonline.in पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद, पीजी प्रवेश पंजीकरण के तहत, 'आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें' पर जाएं। अब उन्हें पासवर्ड के रूप में अपने CUET आवेदन संख्या और CUET परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को पूछे गए विवरण का उपयोग करके फिर से साइन इन करना होगा और फिर सभी जानकारी भरकर सभी निर्दिष्ट दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अब, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।