Bengal Board Exam 2025: कड़ी निगरानी में आज से शुरू होगी उच्च माध्यमिक परीक्षा, 18 मार्च को आयोजित होगा लास्ट पेपर
बंगाल शिक्षा बोर्ड की 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाओं की शुरुआत आज यानी 3 मार्च 2025 से हो रही है। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा काउंसिल ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर लगे हैं। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार और केंद्र के पर्यवेक्षक के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : बंगाल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा (उच्च माध्यमिक) कड़ी निगरानी में सोमवार से शुरू होगी और 18 मार्च तक चलेगी। इस वर्ष पुराने पाठ्यक्रम के अंतर्गत अंतिम परीक्षा है। 2026 से उच्च माध्यमिक परीक्षाएं सेमेस्टर प्रणाली के तहत वर्ष में दो बार आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष परीक्षार्थियों की कुल संख्या पांच लाख नौ हजार है। पिछली बार से परीक्षार्थियों की संख्या में भारी कमी आई है। 2024 में 7,90,000 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
इस बार छात्राओं की संख्या छात्रों से 45,571 अधिक है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होंगी। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 798 है। जिनमें से 136 को 'संवेदनशीलÓ के रूप में चिन्हित किया गया है।
नकल रोकने को कड़े कदम
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा काउंसिल ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर लगे हैं। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार और केंद्र के पर्यवेक्षक के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस वर्ष से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के सामने खोले जाएंगे। उसका समय भी निर्दिष्ट कर दिया गया है। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले खोला जाएगा। प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को ठीक 10 बजे दिए जाएंगे। इस वर्ष उच्च माध्यमिक में 62 विषयों के प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं। पिछले वर्ष यह संख्या 60 थी। जिन दो नए विषयों की परीक्षा ली जा रही है, वे हैं एआरटीआई और डेटा साइंस। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंधित है। काउंसिल ने कड़े शब्दों में कहा है कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया तो उसकी सारी परीक्षाए रद्द कर दी जाएंगी।
एडमिट कार्ड केंद्र पर लेकर जाएं साथ
सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स
आपको बता दें कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उत्तीर्ण होने के लिए आपको हर विषय में अलग-अलग 33% अंक प्राप्त करने होंगे। थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम के अंक अलग से जोड़े जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।