Bank Of Baroda LBO Exam Date: लोकल बैंक ऑफिसर परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा
लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने Bank Of Baroda LBO भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर परीक्षा की तिथियों को देख सकते हैं। बता दें, बैंक ऑफ बड़ौद की ओर से एलबीओ के कुल 2500 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जल्द दी आयोजित कराई जाएगी।
इस दिन होगी परीक्षा
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से लॉकल बैंक ऑफिसर की भर्ती परीक्षा 06 सितंबर, 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों की ईमेल आईडी पर उन्हें एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया था, वे जल्दी की अपनी ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
परीक्षा पैटर्न
06 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग आदि विषयों से 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।
कितनी मिलेगी सैलरी
लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 48,480 रुपये से लेकर 62,480 और प्रतिमाह 67,160 रुपय से लेकर 85,920 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: UP NEET Seat Allotment Result 2025 OUT: यूपी नीट राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।