Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AYUSH UG Counselling 2022: आयुष नीट यूजी सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट के फाइनल नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2022 05:24 PM (IST)

    AYUSH UG Counselling 2022 आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट के फाइनल रिजल्ट के अलावा हाल ही में नीट यूजी मॉप-अप राउंड के भी फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं। मेडिकल कांउसिल कमेटी ने आधिकारिक वेबसाइट पर यह घोषित किए हैं।

    Hero Image
    आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

    एजुकेशन डेस्क। AYUSH UG Counselling 2022: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AYUSH Admissions Central Counseling Committee, AACCC) ने दूसरे दौर के लिए फाइनल नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट https://aaccc.gov.in/#/home पर कर दी है। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन नतीजों की जांच कर रहे थे, वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। फाइनल परिणाम कुछ दिनों पहले जारी किए गए आयुष नीट यूजी राउंड 2 के प्रोविजनल परिणाम पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    अभ्यर्थी ध्यान दें कि जिन उम्मीदवारों के नाम आयुष नीट यूजी दूसरे राउंड की आवंटन सूची में हैं, उन्हें 9 दिसंबर से 17 दिसंबर, 2022 तक आवंटित संस्थानों या कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा। एएसीसीसी यानी कि AACCC राउंड 2 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीट यूजी आयुष काउंसलिंग राउंड 3 या मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड आयोजित करेगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    AYUSH NEET UG Counselling 2022 Round 2 Final Result: Steps To Download: आयुष नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 2 फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    आयुष नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 2 फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- aaccc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद यूजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें। अब उसके बाद 'करंट इवेंट्स' सेक्शन से, उम्मीदवारों को 'एएसीसीसी-यूजी काउंसलिंग के राउंड -2 के लिए अंतिम आवंटन' लिंक पर क्लिक करना होगा। अब सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब उम्मीदवारों को परिणाम की ठीक से जांच करनी चाहिए, इसे डाउनलोड करना चाहिए और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेना चाहिए।