Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AYUSH PG 2020: आयुष पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, aaccc.gov.in पर करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 02:37 PM (IST)

    AYUSH PG 2020 आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी (AYUSH Admissions Central Counseling Committee AACCC) ने ऑल इंडिया आयुष पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस् ...और पढ़ें

    Hero Image
    AYUSH PG 2020: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी (AYUSH Admissions Central Counseling Committee, AACCC)

    AYUSH PG 2020: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी (AYUSH Admissions Central Counseling Committee, AACCC) ने ऑल इंडिया आयुष पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (All India AYUSH Postgraduate Entrance Test, AIAPGET 2020) काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे aaccc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी, 2021 है। उम्मीदवार 4 जनवरी की शाम 5 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा फीस का भुगतान और विकल्प भरने की आखिरी तारीख 5 जनवरी, 2021 तक जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि AIAPGET 2020 काउंसलिंग के दौरान नए विकल्प भरना अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIAPGET सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से, सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी, राष्ट्रीय संस्थानों, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) में आयुष पीजी प्रोगाम के सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। वहीं AACCC ने 19 दिसंबर को आयुष पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के परिणाम की घोषणा की थी। पहले राउंड के परिणाम में कुल 607 आयुर्वेद, 155 होम्योपैथी और 111 यूनानी सीटें आवंटित की गईं है।

    AYUSH PG 2020: काउंसिलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    ऑल इंडिया आयुष पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट में दाखिले के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल aaccc.gov.in पर जाएं। इसके बाद नया रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद AIAPGET एंड कम्युनिकेशन डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद कैटेगिरी के अनुसार काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें। कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की वरीयताओं को भरें और लॉक करें। इसके बाद आप प्रिंटआउट लेकर रख लें।