AYUSH NEET UG Counselling 2025: पहले राउंड की काउंसलिंग स्टार्ट, एक सितंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति की ओर से पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 01 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही च्वाइस फिलिंग 26 अगस्त से शुरू हो जाएगी। पहले राउंड की काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल यहां देखें।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति की ओर से बीएएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बी-फार्मा पाठ्यक्रम में दाखिले के राउंड-1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार इनमें से किसी भी एक कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर पहले काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको बता दें, इन कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन कल से यानी 22 अगस्त से शुरू हो गए हैं। पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 22 अगस्त से 01 सितंबर तक आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती कि वे दाखिले के लिए तय समय पर ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
इस दिन तक करें च्वाइस फिलिंग
केंद्रीय आयुष प्रवेश परामर्श समिति में नीट यूजी पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को 26 अगस्त से लेकर 01 सितंबर के बीच चॉइस फिलिंग करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 26 अगस्त दोपहर 2 बजे के बाद रात 11.55 बजे तक अपनी च्वाइस को लॉक करना होगा।
च्वाइस फिलिंग के बाद
विंडो लॉक करने के बाद 02 और 03 अगस्त को अलॉटमेंट प्रक्रिया चलेगी, जिसका परिणाम 04 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा। अलॉटमेंट रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में 05 से 12 सितंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 13 से 14 सितंबर के बीच दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
इतनी जमा करनी होगी फीस
पहले राउंड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 1000 रुपये और एससी, एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, डीम्ड यूनिवर्सिटीज के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 5000 रुपये निर्धारित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।