Assam Police Constable Exam 2025: असम पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा अब 6 अप्रैल को होगी आयोजित, एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे उपलब्ध
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा 23 मार्च को आयोजित होने वाली थी जिसे अब पोस्टपोंड कर दिया गया है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड आज जारी होने वाले थे जो अब 1 अप्रैल को जारी किये जाएंगे। रिटेन टेस्ट के लिए उम्मीदवार 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा पोस्टपोंड कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक पहले रिटेन टेस्ट का आयोजन 23 मार्च 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाना था जिसे स्थगित कर दिया गया है। अब विभाग की ओर से लिखित परीक्षा 6 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड आज नहीं होंगे जारी
विभाग की ओर से इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 17 मार्च को जारी किये जाने थे लेकिन अब प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जायेंगे। अब सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से 1 अप्रैल 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
- असम पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती नोटिस बॉक्स में एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको डाउनलोड के लिए लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- इसके बाद आपको नए पेज पर फोन नंबर/ एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप उसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
फिजिकल टेस्ट रिजल्ट पहले ही हो चुका जारी
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पीईटी/ पीएसटी का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में भाग लिया था वे तुरंत ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि जिन्होंने फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त की है केवल वे ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र हैं और केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। रिटेन टेस्ट होने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी। अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।