Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSLC Result 2020: एसईबीए HSLC और AHM रिजल्ट घोषित, इस डॉयरेक्ट लिंक से करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jun 2020 09:47 AM (IST)

    HSLC Result 2020 असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (SEBA) एचएसएलसी परीक्षा 2020 (HSLC) के परिणामों की घोषणा आज सुबह कर दी गई है।

    HSLC Result 2020: एसईबीए HSLC और AHM रिजल्ट घोषित, इस डॉयरेक्ट लिंक से करें चेक

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SEBA HSLC Result 2020: असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Assam Board of Secondary Education, SEBA) ने एचएसएलसी परीक्षा 2020 (HSLC) के परिणामों की घोषणा कर दी है। एसईबीए एचएसएलसी रिजल्ट 2020 राज्य के कुल 3,58,444 छात्रों के लिए जारी किये गये, जिनमें 3,48,737 छात्र एचएसएलसी एग्जाम में और शेष 9707 एएचएम एग्जाम में सम्मिलित हुए थे। एसईबीए द्वारा जारी एक ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, एसईबीए एचएसएलसी रिजल्ट 2020 की घोषणा की तिथि और समय पहले ही जारी कर दी गयी थी। असम बोर्ड एचएसएलसी रिजल्ट 2020 के साथ ही साथ एएचएम रिजल्ट 2020 की भी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम HSLC रिजल्ट 2020 और AHM रिजल्ट 2020 डॉयरेक्ट लिंक – 1

    असम HSLC रिजल्ट 2020 और AHM रिजल्ट 2020 डॉयरेक्ट लिंक - 2

    बोर्ड द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार असम बोर्ड आज यानी कि 6 जून, शनिवार को नतीजे जारी की जानी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार असम एचएसएलसी परिणाम सुबह 9 बजे जारी कर दिया गया है।

    असम बोर्ड ने फरवरी में कक्षा 10 की परीक्षाएं संपन्न कीं थीं। वहीं इस परीक्षा में 3.58 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। हालांकि AHSEC या 12वीं का परिणाम कब जारी होगा, अभी इस बारे में कुछ भी साफ नहीं हो सका है।

    कहां और कैसे करें असम एचएसएलसी रिजल्ट 2020 चेक (Where / How to Check SEBA HSLC Result 2020)

    रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org, resultsassam.nic.in और results.sebaonline.org  पर जारी किया जाएगा। ऐसे में नतीजों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स यहां लॉग-इन करके अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। साथ ही, छात्र अपना एसईबीए एचएसएलसी रिजल्ट 2020 जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी देख पाएंगे।

    कैसा रहा असम एचएसएलसी रिजल्ट 2019 (SEBA HSLC Result 2019)

    इस साल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से परीक्षा के परिणामों की घोषणा में देरी हुई है। वहीं अगर साल 2019 की बात करें तो असम में 10वीं के परिणाम 15 मई 2020 को घोषित किए गए थे। वहीं पिछले साल एचएसएलसी परीक्षा में 47.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं मेघश्री बोरा ने पिछले साल टॉप किया था। उन्होंने कुल 594 अंक हासिल किए थे।