Assam Board 12th Result 2025: असम बोर्ड हायर सेकेंडरी रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक ahsec.assam.gov.in पर हुआ एक्टिव
असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) द्वारा आज सुबह 9 बजे सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12th) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट एवं डिजिलॉकर एप के माध्यम से अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी। नतीजों के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। असम बोर्ड से हायर सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की ओर से आज यानी 30 अप्रैल 2025 सुबह 9 बजे AHSEC HS Result 2025 की घोषणा कर दी गई है। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये गए हैं जिसके बाद परिणाम का डायरेक्ट लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर एक्टिव हो गया है। अब स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से चेक करें परिणाम
असम बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद अगर छात्रों को इसे चेक करने में किसी प्रकार की समस्या होती हो रही है तो वे नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से नतीजों की जांच कर सकते हैं-
- Assam 12th Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट asseb.in, ahsec.assam.gov.in या results.ahsecexam.in पर जाना होगा।
- यहां आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद छात्रों को रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपके रिजल्ट की डिजिटल कॉपी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे की जांच के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
स्ट्रीम वाइज रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी
असम बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जो छात्र छात्रायें टॉपर्स लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
फेल छात्र ऐसे हो सकेंगे पास
अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करके दोबारा परीक्षा दे सकेंगे और इसी साल पास होकर अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
पिछले वर्ष ऐसा रहा था रिजल्ट
छात्रों एवं अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष 9 मई को रिजल्ट की घोषणा की गई थी। 2024 के परिणामों में 12वीं कक्षा में कुल 88.64 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्त हुई थी। पिछले साल असम बोर्ड से कुल 2,73,908 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें 2,47,794 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। स्ट्रीम के मुताबिक साइंस से 89.88%, कॉमर्स से 87.80% और आर्ट्स से 89.18% स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।