ASRB NET 2025: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने एएसआरबी नेट एग्जाम नोटिफिकेशन किया जारी, महत्वपूर्ण डेट्स यहां से करें चेक
कंबाइंड नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस (ARS) सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) (T-6) और सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO) (T-6) एग्जामि ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) की ओर से ASRB NET 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी कंबाइंड नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET), एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस (ARS), सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) (T-6) और सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (STO) (T-6) एग्जामिनेशन में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एएसआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। इसके साथ ही आप इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म 22 अप्रैल 2025 से भर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
| आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 22 अप्रैल 2025 |
| फी पेमेंट एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 21 मई 2025 |
| एग्जाम की तिथि | 2- 4 सितंबर 2025 |
| कंबाइंड मेंस (डिस्क्रिटिव) एग्जामिनेशन की तिथि | 7 दिसंबर 2025 |
कैसे कर सकेंगे आवेदन
COMBINED NATIONAL ELIGIBILITY TEST (NET), AGRICULTURAL RESEARCH SERVICE (ARS), SUBJECT MATTER SPECIALIST (SMS) (T-6) & SENIOR TECHNICAL OFFICER (STO) (T-6) EXAMINATION - 2025 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं-
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
ASRB NET 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एप्लीकेशन फीस
अनरिजर्व श्रेणी के अभ्यर्थी जो नेट और ARS के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 1000 रुपये और नेट के साथ ARS/ SMS/ STO के लिए आवेदन करने पर 2000 रुपये जमा करना होगा। इसी क्रम में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क पद के अनुसार 500/ 800/ 1300 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ महिला/ ट्रांसजेंडर वर्ग को 250 रुपये जमा करना होगा। इस वर्ग के अभ्यर्थी जो ARS/ SMS/ STO पदों पर आवेदन करेंगे वे निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।