शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र, टापर छात्र-छात्राओं को भी उपहार, जानिए सरकार की क्या है तैयारी
झारखंड के छात्र-छात्राओं तथा अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार को खास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टापरों को लैपटाप और मोबाइल देकर पुरस्कृत करेंगे। वहीं शिक्षकों व प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस एवं आकांक्षा से आइआइटी एनआइटी आदि में चयनित 25 छात्र-छात्राओं को भी लैपटाप दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री झारखंड ई शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम की लांचिंग भी करेंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक), सीबीएसई तथा आइसीएसई की वर्ष 2025 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के टापर मंगलवार को पुरस्कृत होंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में कुल 53 टापरों को नकद राशि, लैपटाप तथा मोबाइल देकर पुरस्कृत करेंगे।
जैक की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को स्कूटी भी दी जाएगी। इस समारोह में मुख्यमंत्री सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के तहत कक्षा छह से आठ के गणित एवं विज्ञान विषय के सहायक आचार्य पद के लिए चयनित 1,454 अभ्यर्थियों में से 170 अभ्यर्थियों, 33 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों तथा इतने ही प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।
इनकी नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से हुई है।इस कार्यक्रम मेंं मुख्यमंत्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के 14 छात्र-छात्राओं को भी लैपटाप और प्रशस्ति पत्र सौंपेंगे।
साथ ही आकांक्षा योजना के माध्यम से आइआइटी, एनआइटी तथा अन्य इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण 25 छात्र-छात्राओं को भी लैपटाप और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करेंगे।
कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम देनेवाले डुमरी, गिरिडीह, हजारीबाग तथा लातेहार स्थित सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस के प्राचार्य सम्मानित होंगे।
49 विद्यालयों को मिला स्वर्ण, 468 को रजत और 27 को कांस्य
विद्यालय प्रमाणीकरण योजना के तहत 49 विद्यालयों को स्वर्ण, 468 को रजत तथा 27 को कांस्य मिला है। स्वर्ण श्रेणी में आनेवाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
झारखंड ई शिक्षा महोत्सव की होगी लांचिंग
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झारखंड ई शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम की लांचिंग भी करेंगे। इस कार्यक्रम में पहली बार सरकारी स्कूलों में आइसीटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता कराई जाएगी। स्कूल स्तर पर यह कार्यक्रम आठ सितंबर से शुरू होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छह से 10 अक्टूबर तक होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।