Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    APAAR ID Card पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें वन नेशन, वन आईडी कार्ड हर स्टूडेंट्स के लिए क्यों हैं जरूरी

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 03:11 PM (IST)

    अपार आईडी का फुल फॉर्म ऑटोमेटिक परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्टर है। केंद्र सरकार की ओर से आधार कार्ड की तरह ही अपार आईडी कार्ड बनाने के पीछे की योजना यह है कि देश के सभी छात्र-छात्राओं की एक यूनिक आईडी कार्ड हो जिसमें स्टूडेंट्स की पूरी शैक्षणिक डिटेल शामिल हो। एकेडमिक जानकारी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की स्पोर्ट्स एक्टिविटी का रिकॉर्ड अचीवमेंट सहित अन्य विवरण शाामिल होंगे।

    Hero Image
    अपार आईडी कार्ड पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें वन नेशन,वन आईडी कार्ड सभी स्टूडेंट्स के लिए क्यों हैं जरूरी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक सभी छात्र-छात्राओं के लिए अपार आईडी कार्ड अनिवार्य है। इसी आईडी में स्टूडेंट्स की शुरू से लेकर अंत तक एकेडमिक रिकॉर्ड की पूरी डिटेल होगी। वहीं, इस आईडी को वन नेशन, वन आईडी कार्ड भी कहा जाता है। हाल ही में इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट आई है कि डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी (Department of School Education and Literacy) ने CSCs के माध्यम से अपार लॉन्च किया है। इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजयजाविन, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव, के. संजय मूर्ति और MD-CEO, CSC SPV संजय के राकेश मौजूद रहे हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके जानकारी भी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    APAAR ID Card: इसलिए जरूरी है कि अपारआईडी कार्ड

    अपार आईडी का फुल फॉर्म ऑटोमेटिक परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्टर है। केंद्र सरकार की ओर से आधार कार्ड की तरह ही अपार आईडी कार्ड बनाने के पीछे की योजना यह है कि देश के सभी छात्र-छात्राओं की एक यूनिक आईडी कार्ड हो, जिसमें स्टूडेंट्स की पूरी शैक्षणिक डिटेल शामिल हो। एकेडमिक जानकारी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की स्पोर्ट्स एक्टिविटी का रिकॉर्ड, अचीवमेंट सहित अन्य विवरण शाामिल होंगे। यह सभी डाटा एक जगह एकत्र होने से स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन से लेकर अन्य जगहों पर इस्तेमाल करना आसान होगा। स्टूडेंट्स को, जहां भी अपना रिकॉर्ड दिखाने की जरूरत होगी, स्टूडेंट्स वहां इस आईडी कार्ड के जरिए पूरी डिटेल्स एक बार में ही पेश कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं करने होंगे।      

    यह भी पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, अब देश भर के छात्रों के बनेगी APAAR ID, जानें इस बारे में डिटेल